मुख्यमंत्री योगी जी के निर्देश के बावजूद गाजीपुर का स्वास्थ्य विभाग अनुपालन के लिए गूंगा, बहरा,अंधा की तरह है -हास्य कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक॥

रोहित सेठ

उक्त उदगार लगभग अर्धशतक विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी संस्थाओं से जुड़े हास्य कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने व्यक्त करते हुए विगत लगभग ढाई, तीन वर्ष से न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगसर हाल्ट थाना एवं रेलवे स्टेशन के निकट जिला -गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में कोई चिकित्सक की नियुक्ति नहीं होने, विगत 28 फरवरी 2024 को ग्रामीणों द्वारा ताली- थाली वादन करने के उपरांत आनलाईन मुख्यमंत्री पोर्टल, पंजीकृत डाक एवं स्थानीय थानाध्यक्ष के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करके गुहार करने करने के पश्चात् माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यालय से अनेकों बार फीडबैक लिया जाता है कि आप मुख्यमंत्री जी द्वारा उचित कार्रवाई से संतुष्ट हैं कि नहीं। स्थानीय गाजीपुर के सीएमओ.और रेवतीपुर के उक्त न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगसर हाल्ट के प्रभारी डिप्टी सीएमओ.डा. अमर सिंह द्वारा झूठा बार- बार बताया जाता है कि प्रत्येक रविवार को उक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर डाक्टर बैठते हैं। मैं अनेकों बार जाकर देखा तो कोई डाक्टर नहीं आते। मुख्य मंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेला में उक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर कोई डाक्टर नहीं आते हैं। सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी को पुनः विगत 28 फरवरी 2024 को ताली -थाली वादन पूर्वक आग्रह करने के बाद दिनांक 25 जुलाई 2024 को भी पोर्टल, स्थानीय थाना प्रभारी एवं डाक द्वारा पंजीकृत पत्रक भेजकर आग्रह किया गया है कि यथा शीघ्र उक्त न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगसर हाल्ट, जिला -गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में डाक्टर की नियुक्ति नहीं की गयी तो किसी भी कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक सहित अनेकों लोगों द्वारा उक्त स्वास्थ्य केन्द्र के पास संगीतमय सुंदरकांड, ताली -थाली वादन पूर्वक आमरण अनशन भी किया जा सकता है।जिसकी सारी जिम्मेदारी लापरवाह स्वास्थ्य विभाग की होगी। उक्त जानकारी उक्त सत्याग्रह के प्रमुख संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक निवासी – ग्राम,पोस्ट -असांव, थाना -नगसर हाल्ट, जिला -गाजीपुर, उत्तर प्रदेश, संपर्क सूत्र -6306057870,9450364292 ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *