रिपोर्ट – परवेज आलम
🔵एएनसी रजिस्ट्रेशन में फिसड्डी मितौली, रमियाबेहड़, नकहा, पलिया के एमओआईसी से मांगा स्पष्टीकरण
लखीमपुर खीरी। स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए सोमवार शाम को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई, जिसमें मुख्य रुप से सीडीओ अभिषेक कुमार, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता मौजूद रहे।
समीक्षा करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने यूपी हेल्थ डैशबोर्ड में लोअर परफॉर्मेंस वाले ब्लाक निघासन, फूलबेहड़, कुंभी, पसगवां, बिजुआ के अधीक्षकों का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। प्रसव पूर्व रजिस्ट्रेशन (एएएनसी पंजीयन) में खराब परफॉर्मेंस वाले मितौली, रमियाबेहड़, नकहा एवं पलिया के अधीक्षको का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।
डीएम ने निर्देश दिए कि एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ को सीएचसी आवंटित कर दें, वह हर सप्ताह स्वास्थ्यपरक योजनाओं की समीक्षा करेंगे। वहीं सीएमओ 15 दिन में स्वास्थ्य इंडिकेटर, कार्यक्रमों, योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर उनकी परफॉर्मेंस को बेहतर करने का काम करेंगे।
डीएम ने कहा कि पूरे स्वास्थ्य महकमे को फील्ड में एक्टिवेट करें व स्वास्थ्य संकेतको में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। सभी अधीक्षक लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए डेली मॉनिटरिंग करें। मरीज व उनके तीमारदारों से चिकित्सक बेहतर व्यवहार करें। मरीजों को दिया जाने वाला भोजन की गुणवत्ता एमओआईसी स्वयं चेक करें। सीएचसी व पीएचसी की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाए। निर्देश दिए कि सभी पोर्टल्स पर फीडिंग को अपडेट रखा जाए, वही आपरेटर का समयबद्ध भुगतान भी सुनिश्चित कराया जाए। सभी एमओआईसी सुनिश्चित कराए कि सभी चिकित्सालियों से संस्थागत प्रसव की रिपोर्टिंग प्रॉपर हो। सभी आशा संगीनियों का नियमित, समयबद्ध भुगतान हो इसे सुनिश्चित कराए।
सीडीओ अभिषेक कुमार ने समीक्षा करते हुए कहा की जन्म मृत्यु पंजीकरण, आरसीएच सहित अन्य पोर्टल पर डाटा एंट्री ससमय शत-शत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ब्लॉकवार आयुष्मान गोल्डन कार्ड की समीक्षा की, प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
डीएम ने चिकित्सालयो में ओपीडी प्रगति,आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, उसके सापेक्ष उपचारित लाभार्थियों की अद्यतन स्थिति, जन्म पंजीकरण, स्टिलबर्थ रेश्यो, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, ईसंजीवनी आईपीडी, ओपीडी, संचारी रोग, कवच एप्लीकेशन से परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा की, जरूरी दिशा निर्देश दिये।
बैठक के शुरू में सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बैठक के एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति बताई। बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संकेतको की अद्यतन स्थिति, प्रगति पर बिंदुवार समीक्षा हुई।
इनकी रही मौजूदगी :
बैठक में सीएमएस डॉ आरके कोली, डॉ ज्योति मेहरोत्रा, डीपीआरओ विशाल सिंह, एसीएमओ डॉ राम किशन, डॉ एसपी मिश्र, डिप्टी सीएमओ डॉ लालजी पासी, डॉ धनीराम, डीटीओ डॉ प्रमोद, डीपीएम अनिल यादव, डीपीओ भारत प्रसाद, सभी एमओआईसी, सीडीपीओ मौजूद रहे।