थाना फरधान*
क्षेत्र के लीलाकुआं निकट पुलिस चौकी के अंतर्गत के परसेहरा ओयल गांव में आम के पेड़ हरे भरे पेड़ों को ठेकेदार ने काट दिया, सूखे पेड व परमिट के आड़ में काटे जा रहे देसी व हरे पेड़ों की बाग पुलिस और फॉरेस्ट की मिलीभगत से होता है कटान जिम्मेदार मौन, हरियाली को किया जा रहा है नष्ट, पुलिस और फॉरेस्ट नहीं दे रहे ध्यान, आम के पेड़ों का जड़ से मिटाया जा रहा है वजूद। मुख्यमंत्री के आदेशों के की उड़ाई जा रही है धज्जियां, मुख्यमंत्री जी का आदेश नीचे बैठे अधिकारियों को माने नहीं रखता, हरे भरे पेड़ों पर चल रहे आरे। यह मामला ख़ास कर थाना फरधान के लीलाकुआं निकट पुलिस चौकी के क्षेत्र का है। यह क्षेत्र आए दिन अवैध कटान और अवैध खुदान के लिए चर्चा में छाया रहता है, लगातार खबरें प्रकाशित करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जैसे क्षेत्र में सबसे ज्यादा मिट्टी और पेड़ यहीं पर हैं। एक तरफ़ पहले हरे-भरे बागों को काटा जाता है, फिर वहां से मिट्टी भी निकाल ली जाती है, अगर ऐसा ही रहा तो बहुत ही जल्द पूरा क्षेत्र बंजर में तब्दील हो जाएगा
लखीमपुर खीरी से जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद अकील