वाराणसी से काठमांडू सीधी विमान सेवा अब सप्ताह में 3 दिन बाबा पशुपतिनराध का करें सीधा दर्शन।



रोहित सेठ

वाराणसी से काठमांडू सीधी विमान सेवा अब सप्ताह में 3 दिन बाबा पशुपतिनराध का करें सीधा दर्शन, बुद्ध एयर का सम्पूर्ण पैकेज हैं उपलब्ध दिनांक 3 अगस्त को कैण्टोन्मेंट स्थित होटल रेडिसन में नेपाल की प्रसिद्ध एयरलाइन बुद्ध एयर द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता में निदेशक रुपेश जोशी ने बताया कि अब वाराणसी काठमांडू सीधी विमान सेवा सप्ताह में 3 दिन मिलेगी। नेपाल की सबसे बड़ी व सुरक्षित एयर लाइन बुद्ध एयर पिछले 7 वर्षों से वाराणसी-काठमांडू विमान सेवा संचालित करती आ रही है, उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ द्वारा 29 जून 2018 को प्रारम्भ हुई यह विमान सेवा 18 सितंबर से सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को संचालित होगी। उन्होंने बताया कि बुद्ध एयर के पास 16 ATR 72 विमान तथा 2 ATR 42 के साथ कुल 18 विमान है तथा अगले 6 महीनों में इसमें 2 और ATR 72 विमान जुड़ जायेंगे। ATR विमान ऑपरेटरों में बुद्ध एयर का विश्व में पांचवां स्थान है। वर्तमान में
घरेलू बाजार में हमारी हिस्सेदारी लगभग 65 प्रतिशत है। भविष्य में अयोध्या व पटना एयर पोर्ट के अन्तर्राष्ट्रीय होने के उपरान्त बुद्ध एयर की जनकपुर से अयोध्या व काठमाडू से पटरा के लिए अन्तर्राष्ट्रीय विमान सेवा प्रारम्भ करने की भी योजना है। उन्होंने बताया कि अभी बुद्ध एयर वाराणसी से काठमांडू के लिए सीधी उड़ान सेवा हर सोमवार व शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे संचालित कर रही है। बुद्ध एयर को यह विश्वास है कि इससे दोनों देशों के व्यापारिक व धार्मिक सम्बंधों को मजबूती मिलेगी तथा पर्यटको को इस उड़ान द्वारा सहजता तथा सुविधा होगी। हिंदुओं के लिए वाराणसी मुख्य तीर्थ स्थलों में से एक है जहाँ बाबा विश्वनाथ मंदिर है वहीं भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ भी है। वाराणसी में विदेशी पर्यटकों का आगमन तेजी से बढ़ रहा है इस विमान सेवा से विदेशी पर्यटकों को भी नेपाल यात्रा में सुविधा होगी और यहाँ के लोगों को बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन में भी सहूलियत
होगी।

पत्रकारवार्ता में मौजूद बुद्ध एयर के कंट्री हेड उद्धव सुबेदी ने बताया कि बुद्ध एयर की ही सहायक संस्था बुद्ध हॉलिडे द्वारा सम्पूर्ण पैकेज भी उपलब्ध है जिसमे टिकट, होटल व विभिन्न भ्रमण प्लान है। पैकेज में मुख्यतः केटीएम दर्शन, पशुपतिनाथ दर्शन, जनकपुरी दर्शन, पोखरा दर्शन, मुक्तिनाथ दर्शन पर्वतदर्शन होता है।

बार्ता में उपस्थित टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि वाराणसी से मात्र 45 मिनट की फ्लाइट से आप काठमांडू पहुँच सकते है और वहाँ पर दर्शन के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता का भी आनन्द ले सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जिनके पास पासपोर्ट नहीं हैं वह बोटर कॉर्ड के द्वारा भी नेपाल का भ्रमण कर सकते हैं। पत्रकारवार्ता में प्रदीप राय, अभिषेक सिंह, अभय सहाय, प्रदीप चौरसिया सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *