आईसीआईसीआई बैंक ने वाराणसी में एक और नई शाखा राजातालाब का उद्घाटन किया गया।
रोहित सेठ
वाराणसी: आईसीआईसीआई बैंक ने वाराणसी के राजातालाब में एक और नई शाखा की शुरुआत की है. जो शहर में बैंक की यह 17वीं शाखा है. बैंक ग्राहकों को नकद जमा और निकासी सेवाएं प्रदान करने के लिए शाखा में एक एटीएम सह कैश रिसाइकलर मशीन (सीआरएम) है. मशीनें चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगीं।
एस राजलिंगम जिलाधिकारी वाराणसी, के द्वारा नए बैंक शाखा का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर वाराणसी जोन के सिटी बिजनेस हेड- दिग्विजय सिंह और रिजनल हेड – रिदिम शाह एवं राजातालाब आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक प्रियांक त्रिपाठी उपस्थित रहे. इस दौरान उद्घाटन में सुरेन्द्र पटेल ( पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश शासन), महेंद्र पटेल (ब्लॉक प्रमुख),मुखराज (अध्यक्ष बार काउंसिल) चंद्रमा सिंह (लॉयर), जगदीश जायसवाल (बिजनेसमैन) व अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
शाखा कार्ड सेवाओं के साथ बचत और चालू खातों, सावधि और आवर्ती जमा, ऑटो ऋण, स्वर्ण ऋण और व्यक्तिगत ऋण सहित खातों, जमा और ऋण की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।