रिपोट:- मोहम्मद जीशान तहसील प्रभारी धामपुर

धामपुर। गांव भटियाना खुशहालपुर में एक किसान के खेत में बोरिंग के कुएं के भीतर गुलदार गिर गया।गुलदार की दहाड़ सुन ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच गुलदार को रात 12:00 बजे कुएं से निकल रामनगर के जंगल में ले जाकर छोड़ा।
गांव के मास्टर सुधीर चौहान , गुलशन, मोहित, प्रधान ज्योति देवी, इंदु प्रताप सिंह आदि ने बताया कि उनके गांव के जयप्रकाश सिंह चौहान पुत्र शेर सिंह के जंगल में बोरिंग के कुएं के भीतर सोमवार शाम गुलदार गिर गया। जब गांव के लोग जंगल में चारा लेने के लिए गए तो गुलदार की दहाड़ सुन लोगों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने देर शाम वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया।वन क्षेत्र अधिकारी गोविंद राम गंगवार टीम के साथ गुलदार को पकड़ने के लिए रात में ही मौके पर पहुंचे। तीन-चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह वन विभाग की टीम ने 15- 20 फीट गहरे कुएं के भीतर से गुलदार को जाल डालकर पकड़ा और पिंजरे में बंद कर अपने साथ ले गए। रेंजर ने बताया की गुलदार को रात में ही वन विभाग की टीम ने रामनगर क्षेत्र में जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्कता के साथ जंगल में खेती-बाड़ी का कार्य करने की जरूरत पर जोर दिया है । कहा कि वह गफलत में जंगल में काम न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *