*लखीमपुर खीरी
मोहम्मद जाबिर अंसारी
थाना पलिया एवं थाना सम्पूर्णानगर की संयुक्त टीम द्वारा, अन्तर्राष्ट्रीय/अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ सप्लायर-शमसाद पुत्र युसुफ को 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस, 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 26 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक ) कीमत लगभग 5 लाख 42 हजार एवं 01 अदद मोटरसाईकिल के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 07.08.2024 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी पलिया महोदय के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना पलिया के नेतृत्व में पलिया पुलिस व सम्पूर्णानगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय/अन्तर्जनपदीय मादक पदार्थ सप्लायर-शमसाद पुत्र युसुफ को अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) कीमत लगभग 5 लाख 42 हजार व 01 अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस व अवैध व्यापार में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाईकिल के साथ थाना पलिया क्षेत्रान्तर्गत हरीनगर तिराहा के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक अभियोग दर्ज है। अभियुक्त द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली नागरिकों को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं बिक्री की जाती है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पलिया पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है