रिपोर्टर फैसल ताहिर

शाहजहाँपुर पुलिस
सराहनीय कार्य 08.08.2024
थाना जलालाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
04 घण्टे में लूट की घटना का खुलासा
घटना में संलिप्त दोनों अभियुक्तों को लूटे गये मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार
श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार जनपद में आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम , अवांछनीय तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध शस्त्र व शराब पर पूर्णतयाः प्रतिबन्ध लगाने , चिन्हित किये गये अपराधी/वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन एवं श्री अजय कुमार राय जलालाबाद के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक श्री हरपाल सिंह बालियान के नेतृत्व में बडी सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 07.08.2024 को समय करीब 18.24 बजे पर वादी श्री सचिदानन्द मिश्रा पुत्र रामनरेश निवासी मो0 आजाद नगर कस्वा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर ने एक मोटर साईकिल पर 02 अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा सराय साधौ गांव के आगे वादी से मोबाइल छीन कर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 630/2024 धारा 309 (4) BNS बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया , जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री राकेश कुमार के द्वारा की जा रही है । लूट की घटना का सफल अनावरण करने एवं इन पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कडे निर्देश दिये गये , सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए टीम गठित की गयी, घटना स्थल पर पडी मिली मोटर साईकिल हीरो एच एफ डीलक्स रंग काला बिना नंबर चेचिस नं0 MBLHAW131PHL01366 इंजन नं0 HA11E1PHL01573 के वाहन स्वामी का पता लगाया जो कपूरपुर हरदोई का रहने वाला है से जानकारी करते हुए त्वरित कार्यवाही करने से एक बाल अपचारी का नाम प्रकाश में आया जिसको समय करीब 22.00 बजे किले वाली मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया , बाल अपचारी से जानकारी करने पर अभियुक्त नसरुद्दीन पुत्र ननकू शाह निवासी बाबूनगर कस्वा वथाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर का नाम प्रकाश में आया अभियुक्त नसरुद्दीन उपरोक्त को आज दिनांक 08.08.2024 को समय करीब 8.38 बजे याकूबपुर तिराहे के पास से लूटे गये मोबाइल VIVO V 18 रंग काला व लाल टच सक्रीन IMEI NO – 860913044490418 , 860913044490400 के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय मु0अ0स0 630/2024 धारा 309(2) BNS पंजीकृत है, जिसमे बरामदगी के आधार पर धारा 317 (2) BNS की बढोतरी की गयी दोनो अभियुक्तगणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

  1. बाल अपचारी उम्र लगभग 16 वर्ष
  2. नसरुद्दीन पुत्र ननकू शाह निवासी बाबूनगर कस्वा वथाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
    पंजीकृत अभियोग का विवरणः—
     मु0अ0स0 630/2024 धारा 309 (4), 317 (2) BNS थाना जलालाबाद बनाम इंसाफ
    बरामदगी का विवरणः-
  3. एक अदद मोबाइल बीबो कम्पनी का VIVO V 18 रंग काला व लाल टच सक्रीन IMEI NO – 860913044490418 , 860913044490400 , सम्बन्धित मु0अ0सं0 630/2024 धारा 304 (4) BNS
  4. एक मोटर मोटर साईकिल एच एफ डीलक्स रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेचिस नम्बर MBLHAW131PHL01366 इंजन नम्बर HA11E1PHL01573

अपराधिक इतिहासः-
बाल अपचारी

  1. मु0अ0सं0 289/2022 धारा 379/411 भादवि थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर
  2. मु0अ0सं0 410/2022 धारा 379/411/413/420/467/468/471 भादवि थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
  3. मु0अ0सं0 411/2022 धारा 41 CRPC व 411 भादवि थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
  4. मु0अ0सं0 630/2024 धारा 309 (4) , 317 (2) BNS थाना जलालाबाद जनपद शाहजाहंपुर
    अभियुक्त नसरुद्दीन पुत्र ननकूशाह निवासी निवासी मो0 बाबूनगर कस्वा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर 1.मु0अ0सं0 630/2024 धारा 309 (4) , 317 (2) BNS थाना जलालाबाद जनपद शाहजाहंपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का विवरण –

  1. प्रभारी निरीक्षक श्रीहरपाल सिंह बालियान थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
  2. उ0नि0 श्री राकेश सिह थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
  3. हे0का0 11 नरेन्द्र सिंह जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *