मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की सदस्य रानी गुप्ता के स्टाल का भ्रमण किया गया |

रोहित सेठ

मुख्य विकास अधिकारी महोदय हिमांशु नागपाल द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की सदस्य रानी गुप्ता के स्टाल का भ्रमण किया गया | मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा उनके राखियों एवं रक्षाबंधन किट की सराहना की गयी एवं उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया | आकर्षक एवं डिजायनर रक्षाबंधन किट की एक सेट खरीददारी भी मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा की गयी | रानी गुप्ता विकास खण्ड चिरईगावं के जाल्हुपुर ग्राम पंचायत के शैलपुत्री समूह से जुड़ी हैं | राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन यूनिट वाराणसी द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख विभागों, बैंकों एवं स्थानों पर भी स्टाल लगाये जाने की योजना है, उनमे से कई जगह स्टाल शुरू भी हो गए हैं | विकास प्राधिकरण में विकासखण्ड हरहुआ की ललिता देवी द्वारा भी स्टाल लगाया गया है | आगामी दिवसों में सभी विकासखण्ड कार्यालयों, नगर निगम, कलेक्ट्रेट एवं तहसीलों आदि में भी स्टाल लगाया जायेगा | स्टाल भ्रमण के अवसर पर उपायुक्त (स्वत: रोजगार) श्री पवन सिंह, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यू.पी.सिंह, जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह, विक्रम सिंह, एडीएसटीओ संदीप एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *