रिपोर्टर गुरदीप सिंह

औरैया

– बमुरीपुर स्थित श्री गोपाल कृष्ण इंटर कॉलेज में रोपे पौधे

– शिक्षकों की समस्याओं को विधान परिषद में उठाने का दिया आश्वासन

आज शनिवार को अपने भ्रमण पर निकले निर्दलीय विधान परिषद सदस्य आकाश अग्रवाल ने विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बमुरीपुर स्थित एक कॉलेज में विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों के साथ संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यो व शिक्षकों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निदान के लिए विधान परिषद में उठाये जाने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय परिसर में फलदार एवं शोभाकार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ ही छात्राओं ने श्री अग्रवाल एवं उनके साथी को राखी भी बांधी। . विधान परिषद सदस्य शिक्षक विधायक डॉक्टर आकाश अग्रवाल अपने साथी राजेंद्र सिंह बिष्ट के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर निकले। आज शनिवार को औरैया विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बमुरीपुर में श्री गोपाल कृष्ण इंटर कॉलेज में संगोष्ठी के दौरान उन्होंने आए हुए विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यो व शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि समस्याओं को जानने और सुनने के लिए वह भ्रमण पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार वित्त विहीन विद्यालयों की समस्याओं पर जिम्मेदारी से बच रही है। कहा कि 1971 में सेवानिवृत हुए शिक्षकों ने समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन किया, लाठियां खाई, अंत में आंदोलन के कारण ही उनकी मांगों को माना गया। यह सब आंदोलन की ही देन है। आगे कहा कि 75 जिलों की 24000 विद्यालय के शिक्षक मूल धारा से नहीं जुड़ पा रहे हैं। प्रबंधकों ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि वित्त विहीन विद्यालय नए विद्यालयों के मानक के अनुसार चलेंगे यह फरमान बीएसए द्वारा जारी किया गया है। जिस पर श्री अग्रवाल ने बीएसए से स्वयं वार्ता करने के लिए कहा है। साथ ही समस्याओं को विधान परिषद में उठाये जाने का भरोसा दिलाया है। कार्यक्रम के उपरांत श्री अग्रवाल ने विद्यालय परिसर में आम एवं यूकेलिप्टिस के पौधे रोपे। साथ ही पौधों की सुरक्षा का दायित्व विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष यादव को सोंपा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की छात्राओं द्वारा आए हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया इसके अलावा छात्राओं ने राखी बांधी। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रबंधक राकेश सिंह चौहान, सेवाराम यादव, प्रधानाचार्य आशुतोष यादव, ग्राम प्रधान अभिषेक यादव, वरिष्ठ समाजसेवी अनुज यादव के अलावा शिक्षकगण अजब सिंह यादव, प्रदीप कुमार उपाध्याय, दीपक कुमार, राम गोपाल, बाल गोविंद दुबे, कमलेश कुमारी, दीक्षा यादव, अंजली यादव, कुमारी साजिया, रीना यादव व कुमारी मानसी तिवारी आदि मौजूद रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *