जनपद – सिद्धार्थनगर
रिपोर्ट – सूरज गुप्ता
जिले के लोटन थानाक्षेत्र के निबीहवा गांव मे एक परिवार के लोगो पर एसिड अटैक का मामला सामने आया है. इस हमले मे परिवार के 3 लोग घायल हुए है, जिनका जिला संयुक्त चिकित्सालय मे प्राथमिक उपचार कर वापस घर भेज दिया गया है. वही पुलिस ने इस मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है.
पीड़ितों की माने तो पूरा मामला बीती शनिवार की रात 2 बजे का है. ज़ब गांव का दुर्गेश नामक युवक रात मे चन्द्रदेव के घर पहुंचा और घर के बाहर बरामदे मे अपने बच्चों के साथ सो रही चन्द्रकली व बच्चों के ऊपर टॉयलेट क्लीनर “त्रिशूल” की बोतल उडेलने लगा. जैसे ही नीचे सो रहे लोगो के उपर एसिड की बुँदे गिरनी शुरू हुई.उसकी जलन व धुएँ से सब जागकर चिल्लाने लगे. इस दौरान आरोपी दुर्गेश एसिड की बोतल फेक कर भाग निकला.
इस दौरान पीड़ित माँ, बेटी व बेटे की चिल्लाहट सुनकर आसपास के लोग पहुँचे और 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर नजदीकी अस्पताल ले गए. जंहा से उन्हें डाक्टर ने जिला अस्पताल भेजा गया. जंहा उपचार के बाद पीड़ितों को राहत मिली है. इस घटना को लेकर ज़ब पीड़ितों से वजह पूँछी गई तो उन्होंने बताया कि आरोपी की पत्नी ने घर का अनाज बेचा था. जिसको लेकर आरोपी यह मान रहा था कि इसमें हमारा हाथ है. इसी को लेकर शाम को आरोपी व हमारे परिवार के बीच गाली गलौच हुई थी और रात मे उसने घटना को अंजाम दें दिया.
वही इस मामले मे अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि कौलपुर ग्रांट के टोला निबीहवा की चन्द्रकली ने गांव के एक युवक द्वारा एसिड फेंकने का प्रार्थना पत्र दिया था जिसको संज्ञान लेकर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इस मामले मे पीड़िताओ का मेडिकल कराया गया है. जांच मे पीड़िता के आरोप व मौजूदा साक्ष्य मे विसगातियाँ पाई गई है. इसीलिए एसपी महोदया ने जाँच अधिकारी को गहनता से जांच करने के निर्देश दिया गया है.
बाइट 1- चन्द्रकली — पीड़ित महिला
बाइट 2- गुंजा — पीड़ित बेटी
बाइट 3- राजदेव प्रसाद — पीड़िता का देवर
बाइट 4- सिद्धार्थ — अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर