उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक किशोर खेत में पानी लगा रहा था तभी पड़ोस के खेत में लगे तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। रविवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छतुईया निवासी किसान सोमवीर का 16 वर्षीय बेटा लकी खेत में पिपरमेंट में पानी लगा रहा था तभी करंट की चपेट में आने से लकी की दर्दनाक मौत हो गई । मृतक के पिता सोमवीर ने बताया कि पड़ोस के खेत में मक्का की फसल खड़ी है इसलिये उन्होंने खेत के चारों तरफ तार लगाकर उनमें करंट छोड दिया था । उनका बेटा लकी पड़ोस में लगे तारों में दौड रहे करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई । किशोर की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखने वालों की भीड जुट गई वहीं परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी । घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।
इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)