दिबियापुर औरैया

शनिवार को जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रमणि त्रिपाठी एवं ए डी एम श्री महेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शसंजीव कुमार तथा खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम के कुशल निर्देशन में जिला सचिव स्काउट गाइड भारत सरकार रजनीश प्रताप सिंह एवं जिला आयुक्त बुलबुल अनुपमा शर्मा के द्वारा प्राथमिक विद्यालय दिबियापुर में कब एवं बुलबुल दलों का पंजीकरण एस.आर.जी. सुनील दत्त राजपूत की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर जिला सचिव रजनीश प्रताप ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता राजपूत एवं सहायक अध्यापक रजनीश प्रताप सिंह को कब एवं बुलबुल का यूनिट लीडर नियुक्त किया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकार के निर्देशानुसार इस वर्ष अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक जनपद के समस्त बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित 1265 विद्यालयों में कब एवं बुलबुल स्काउट एवं गाइड दलों का निःशुल्क पंजीकरण किया जाना है। प्राथमिक स्तर पर कब एवं बुलबुल की न्यूनतम संख्या 12_12 एवं अधिकतम संख्या 24_24 जूनियर स्तर पर स्काउट एवं गाइड की न्यूनतम संख्या 16_16 एवं अधिकतम संख्या 32_32 होगी। पंजीकरण प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है। अतः समस्त मस्त प्र.अ.निर्धारित प्रारूप पर अपने अपने विद्यालयों में उपरोक्त संख्या के अनुरूप दलों का गठन कर पंजीकरण फॉर्म की हार्ड कॉपी विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखें,मांगे जाने पर बी आर सी पर उपलब्ध करवाएं ।ब्लॉक स्तर पर अति शीघ्र ट्रेंड स्काउट एवं गाइड टीचर की नियुक्ति की जाएगी विद्यालय स्तर कब एवं बुलबुल स्काउट एवं गाइड है तो नोडल शिक्षक को नियुक्त किया जाएगा।
जिला सचिव रजनीश प्रताप सिंह द्वारा जिले के अन्य विद्यालयों में राधारमण उ०मा०वि०-फफूंद एवं वैदिक इंटर कॉलेज ,दिबियापुर पंजीकरण एवं नवीना कारण हेतु संपर्क किया गया।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *