रिपोर्टर गुरदीप सिंह
ग्राम सचिवालय में निर्धारित दिवस के अनुसार संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहकर करेंगे समस्याओं का निस्तारण।
विद्युत आपूर्ति निर्धारित समयानुसार सुनिश्चित कराये अधिशासी अभियंता विद्युत।
सभी शिकायतों/समस्याओं को ग्राम पंचायत भवन पर पंजीकृत कर किया जाए निराकरण।
औरैया 17 अगस्त 2024 – जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने फूलपुर गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में गर्भवती माताओं को पोषण किट एवं नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कराने के उपरांत उपस्थित ग्रामीण जनों से समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि चौपाल में प्राप्त शिकायतों का विभागीय अधिकारी शीघ्रता से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें जिससे किसी को समस्या निस्तारण के लिए तहसील व जनपद मुख्यालय पर परेशान न होना पड़े। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि 25 अगस्त 2024 को विद्युत विभाग कैंप लगाकर विद्युत संबंधी समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम/कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि 02 अक्टूबर 2024 को हर घर जल से नल की आपूर्ति सुनिश्चित करें साथ ही क्षतिग्रस्त सड़कों को 30 सितंबर 2024 तक सही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम/कार्यदाई संस्था को हर घर जल से नल के तहत लगाई जा रही टोटी को घर के अंदर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय को मिशन ज्योतिमय में जोड़ते हुए विकसित किया जाए साथ ही विद्यालय में दिव्यांग शौचालय भी बनाया जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल अमित कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार अजीतमल जितेश वर्मा,जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।