रिपोर्टर गुरदीप सिंह
शिकायतों के निस्तारण में निष्पक्ष होकर दोनों पक्षों को सुनते हुए नियमानुसार समाधान कराना सुनिश्चित करें।
प्राप्त शिकायतों को समयबद्धता के साथ पारदर्शिता पूर्वक निस्तारण कर सूचित भी करें।
औरैया 17 अगस्त 2024 – जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने अजीतमल तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र लेकर आने वाले फरियादियों के आवेदन पत्र लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों को स्वयं संज्ञान लेते हुए समयबद्धता के साथ निष्पक्ष होकर निस्तारण सुनिश्चित करें यदि उसी मामले में पुनः कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्र तहसील से पहुंचने में बिलंब होता है इसलिए विभागीय अधिकारी विभाग से संबंधित शिकायती आवेदन प्रार्थना पत्रों को स्वयं प्राप्त कर लें/ मंगवाना सुनिश्चित करें जिससे प्रार्थना पत्र समय से प्राप्त हो और शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में सुनिश्चित हो सके।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 141 फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र दिए जिसमें से 21 फरियादियों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रार्थी चन्द्र पाल सिंह सेंगर एडवोकेट निवासी गांधीनगर सराय अमिलिया ने अपनी शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि बृजेश कुमार पुत्र सुखलाल निवासी राजीव नगर ने अपने खेत पर बोरिंग कराई जिसका विद्युत पोल तिरछा है जिससे प्रार्थी को मकान बनवाने के समय करंट लगने से घायल हो गया था तिरछे पोल को सही कराया जाए जिससे प्रार्थी अपने अधूरे मकान को पूरा बनवा सके। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित दिए कि शिकायत का निस्तारण दो दिन में करना सुनिश्चित करें। प्रार्थी पंकज कुमार चतुर्वेदी एडवोकेट तहसील परिसर अजीतमल ने अपने प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि मोहल्ला लक्ष्मी नगर अस्पताल के सामने वाली गली में सेगनपुर वाले दुबे जी के मकान से राघवेंद्र पाठक के मकान तक नाली बनवाने जाने एवं गंदे पानी के भराव को निकलवाने हेतु आवेदन किया जिससे आवागमन में असुविधा न हो और लगातार पानी भरे रहने के कारण मकान में क्षति न पहुंचे। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अजीतमल/बाबरपुर को निर्देश दिए कि आज ही पानी निकास का कार्य कराये साथ ही स्थाई समाधान भी सुनिश्चित करें। प्रार्थी श्रीमती फूला देवी पत्नी राजेश सिंह निवासी शैलूपुर जैनपुर ने अपने प्रार्थना पत्र में पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बनवाए जाने हेतु किए गए आवेदन पर अभी तक कोई कार्यवाही खाद विभाग द्वारा नहीं की गई है उन्होंने बताया कि केवाईसी नहीं हुई है इसके लिए गत दो तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र भी दे चुकी है परंतु राशन कार्ड नहीं बना है जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्या का शीघ्र नियमानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
उक्त के पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील परिसर में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण के संतुलन में वृक्षों का बहुत बड़ा महत्व है इसलिए सभी को हर समय प्रयास करके वृक्षारोपण करना चाहिए और उन्हें बचाकर सुरक्षित रखते हुए पूर्ण वृक्ष का आकार देने का कार्य करना चाहिए।
संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभागीय वनाधिकारी राकेश सिंह, उप जिलाधिकारी अजीतमल अमित कुमार त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, तहसीलदार जितेश वर्मा सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।