ऑक्सीजन क्लब की पंचक्रोशी यात्रा 18 को, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण है उद्देश्य।
रोहित सेठ
वाराणसी: सामाजिक संस्था ‘ऑक्सीजन क्लब’ ने 18 अगस्त, रविवार को पंचक्रोशी यात्रा का आयोजन किया है.यह यात्रा एक दिन की होगी , जो मोटरसाइकिल से की जायेगी.
पंचक्रोशी यात्रा को विश्व की सबसे प्राचीन धार्मिक यात्रा की मान्यता है. क्लब की ओर से हर वर्ष सावन के पवित्र माह में आयोजित की जाने वाली इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को अपने धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने के साथ ही कर्म और कर्तव्य के प्रति जागरूक करने का भी है. यात्रा में शामिल लोग मोटर साइकिल से लगभग 85 किलोमीटर की यह यात्रा पूरी करेंगे . यात्रा मणिकर्णिका घाट स्थित चक्रपुष्करणी कुंड से सुबह छह बजे संकल्प के साथ शुरू होगी और पंचक्रोशी यात्रा के परंपरागत मार्ग पर स्थित 56 देवालयों में 108 शिवलिंग, 11 विनायक के दर्शन पूजन करने के साथ वापस मणिकर्णिका घाट पर आकर संपन्न होगी. पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए ‘ऑक्सीजन क्लब का है अभियान एक पौघा एक मंदिर समान’ पहल के अंर्तगत यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण भी किया जायेगा. यात्रा में भारी संख्या में धार्मिक और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हो रहे हैं.