लायंस क्लब वाराणसी गंगा का 48 वा पदग्रहण समारोह होटल सूर्या के आनंदम हाल में आज रात्रि आयोजित किया गया।

रोहित सेठ

प्रारंभ में उद्घाटनकर्ता लायन वीरेंद्र गोयल पूर्व गवर्नर, लायन डॉक्टर अभिनव सिंह, मुख्य अतिथि एवं मंचासीन विभूतियां द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया गया। सभा का आरंभ अध्यक्ष, संजय गुप्ता द्वारा किया गया, उन्होंने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए, विगत वर्ष के कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि, मेरे सत्र में 125 से ज्यादा सेवा कार्य संपन्न हुए हैं, जिसमें प्रमुख रूप से स्थाई सेवा कार्य खिचड़ी, जलेबी, फल का वितरण रात्रि को रोटी बैंक, मेडिकल कैंप एवं वृक्षारोपण का संचालन रहा है।
मुख्य अतिथि डॉक्टर अभिनव सिंह, पूर्व मल्टीप्ल काउंसिल चेयरपर्सन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लायंस विश्व की सबसे बड़ी विशालतम सेवा संस्था है, और इसके द्वारा 24*7 अनवरत सेवा चालू रहती है, लायंस इंटरनेशनल 210 देश में 14 लाख सदस्यों के माध्यम से सेवा कार्य किए जा रहे हैं, लायंस क्लब कोई भी दैवीय आपदा हो, उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है, और लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के द्वारा कई अरब डॉलर भारत में सेवा कार्य एवं आपदाओं पर खर्च किए गए हैं, हमें गर्व है,ऐसी संस्था के हम सदस्य हैं।
उक्त अवसर पर 12 नए सदस्य शामिल किए गए, जिसकी दीक्षा लायन अर्पण धर दुबे, वॉइस गवर्नर द्वारा दी गई, उन्होंने नए सदस्यों को लायंस इंटरनेशनल के कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की एवं शपथ दिलाई।
नए पदाधिकारी को का पदारोहण लायन दीपक अग्रवाल पूर्व गवर्नर ने सभी को पदाधिकारी को आमंत्रित कर म्यूजिकल पदग्रहण स्वतंत्रता दिवस की थीम यह गाने “मां तुझे सलाम”, बैंड, बाजे एवं देशभक्ति गाने एवं कैंडल सभी पदाधिकारी के हाथ में प्रज्वलित कराकर “ज्योत से ज्योत जलाते चलो” गाने पर लायन- रविंद्र सेठ, अध्यक्ष, दीपक गुप्ता, सचिव, अशोक मौर्या, कोषाध्यक्ष, पिंकू अग्रहरि, उपाध्यक्ष एवं अन्य 22 पदाधिकारीयों को उनके पद की शपथ दिलाई गयी।
लायन रविंद्र सेठ जी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि विगत में जो भी कार्यक्रम चल रहे हैं, सभी का संचालन मैं करूंगा, और सेवा कार्य की पूरे सत्र में झड़ी लगा दूंगा, और कोशिश करूंगा, सरकारी, डिस्ट्रिक्ट एवं इंटरनेशनल के कार्यक्रमों को मूर्त रूप प्रदान करू।
उद्घाटनकर्ता, वीरेंद्र गोयल जी पूर्व गवर्नर ने बताया कि हमारा लायंस का सेवा का क्षेत्र गोरखपुर, इलाहाबाद जौनपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, सोनभद्र एवं मध्य प्रदेश के कुछ भाग आदि हैं।
मुख्य वक्ता लायन उदय चंदानी जी,वाइस गवर्नर -2 ने कहा कि लायंस का मूल मंत्र ही सेवा है, और हमारे डिस्ट्रिक्ट में 3000 सदस्यों के माध्यम से सेवा लगातार की जा रही है।
सम्मानित अतिथि, पूर्व गवर्नर डॉक्टर अशोक सिंह एवं प्रकाश जी अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित किया।
उक्त अवसर पर जरूरतमंदों को महिलाओं को स्वालंबी बनाने हेतु 6 सिलाई मशीन मुख्य अतिथि, डॉक्टर अभिनव सिंह के हाथों प्रदान कराई गई। 1 व्हीलचेयर एवं 1 साइकिल उद्घाटनकर्ता लायन वीरेंद्र गोयल जी के हाथों प्रदान कराई गई।
विगत वर्ष के अध्यक्ष, संजय गुप्ता जी को, सचिव, रवींद्र सेठ जी, कोषाध्यक्ष, विशाल जायसवाल जी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
लायन अशोक मौर्य जी द्वारा जिन्होंने समय पर अपने शुल्क प्रदान कर दिए थे, उन सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया गया।
मंचासीन सभी विभूतियों को अंगवस्त्रम, माला एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। धन्यवाद प्रकाश, दीपक गुप्ता, सचिव द्वारा दिया गया, सभा का सफल संचालन डॉक्टर शोभनाथ सिंह एवं रमेश गुप्ता द्वारा किया गया। सभा का सभापन अध्यक्ष रविंद्र सेठ द्वारा किया गया।
दीपक गुप्ता, सचिव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *