डॉ. शम्भुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन से जुड़े कवि साहित्यकारों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज प्रातःकाल सर्किट हाऊस में मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

रोहित सेठ

वाराणसी, 18 अगस्त | डॉ. शम्भुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन से जुड़े कवि साहित्यकारों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज प्रातःकाल सर्किट हाऊस में मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। विधान परिषद सदस्य श्री धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामसुधार सिंह, प्रो. श्रद्धानंद, कवि-पत्रकार श्री हिमांशु उपाध्याय, सोच विचार पत्रिका के संपादक श्री नरेंद्रनाथ मिश्र, कवि श्री वासुदेव ओबेरॉय, छायाकार श्री मनीष खत्री तथा संस्था की निदेशक डा. रोली सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्रक देकर डॉ. शंभुनाथ सिंह की 108 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित नवगीत पुरस्कार समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया। साथ ही उन्हें शम्भुनाथ सिंह की स्मृति में महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ में सृजन पीठ की स्थापना, उनके पैतृक गांव रावतपार अमेठिया सलेमपुर देवरिया में स्मारक निर्माण और उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा डॉ. शंभुनाथ सिंह की स्मृति में नवगीत पुरस्कार प्रारंभ करने का अनुरोध किया। जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने शम्भुनाथ को कालजयी रचनाकार बताते हुए उनकी स्मृति को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु यथा संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया ।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा उन्हें “डॉ. शंभुनाथ सिंह साहित्य समग्र”, “गीत समय की शिला के”, “गीत-नवगीत और शम्भुनाथ सिंह” डा. भुवनेश्वर दुबे की कृति “डॉ. शम्भुनाथ सिंहः नवगीत सृजन व स्वरुप” तथा डॉ राम सुधार सिंह द्वारा संपादित “समकालीन स्पन्दन” पत्रिका का डॉ. शंभुनाथ सिंह विशेषांक व अपनी पुस्तक “चलो मन तुम काशी” तथा वरिष्ठ पत्रकार डा. हेमंत शर्मा द्वारा संपादित “सोच विचार” पत्रिका का काशी विशेषांक तथा अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । (

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *