नीमा वाराणसी द्वारा निकाला गया मोमिता देवनाथ की निर्मम हत्या के विरोध में बहुत ही आक्रोश भरा एक प्रोटेस्ट मार्च।

रोहित सेठ

नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसियेशन ( नीमा) वाराणसी द्वारा डा सुनील मिश्रा के नेतृत्व में तथा डा आर के यादव, डा बी एन रॉकी एवं डा विनय पाण्डेय के संयोजन में डा मोमिता देवनाथ की निर्मम हत्या के विरोध में बहुत ही आक्रोश भरा एक प्रोटेस्ट मार्च संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से आज़ाद पार्क तक निकला गया। सदस्यों ने बहुत ही जोरदार तरीके से पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी की बर्खास्तगी के साथ ही वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग किया। ममता बनर्जी द्वारा डा मोमिता के हत्यारों को बचाने तथा साक्ष्यों को मिटाने में जुटी पश्चिम पुलिस के कृत्यों की घोर भर्त्सना की गई तथा नारी सुरक्षा एवं सम्मान की रक्षा का संकल्प लिया।
आजाद पार्क पहुंचकर वीर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए डा मोमिता देवनाथ को दो मिनिट की श्रद्धांजलि दी गईं। सभी सदस्यों की उपस्थिती तथा जोरदार प्रोटेस्ट के लिए डा अशोक राय ने सभी को धन्यवाद दिया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा दिनेश कुमार, डा एस आर सिंह, डा सुमन बरनवाल, डा डॉली श्रीवास्तव, डा प्रेमचंद गुप्ता, डा राकेश मोहन, डा प्रियंका जायसवाल, डा यू सी वर्मा, डा आर एन पाठक, डा अनिल गुप्ता, डा सगीर अशरफ, डा जे पी गुप्ता, डा यू एन राय, डा रोशन अली, डा रियाजउद्दीन, डा अशफाक, डा ओ पी शर्मा, विजय मिश्रा, डा सी एल वर्मा, डा सलीम, डा मुख़्तार अहमद, डा जे दूबे, डा संदीप पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *