वन्देमातरम् कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा 25 अगस्त को।

रोहित सेठ

गाजीपुर जिला अंतर्गत लंका बस स्टैंड के निकट तुलसी सागर, सिद्धेश्वर नगर, जिला पत्रकार समिति हाल में मिशन जामवंत से हनुमान के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकुमार सिंह के प्रमुख संयोजन में, प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संयोजन/संचालन में 25 अगस्त 2024, रविवार को, पूर्वाह्न् -11बजे बजे से, काशी के प्रख्यात गीतकार एवं कवि डॉ. महेन्द्र अलंकार के अध्यक्षता में, मिर्जापुर की राष्ट्रीय कवयित्री एवं गीतकार डॉ. पूनम श्रीवास्तव – मुख्य अतिथि के गरिमामयी उपस्थिति में अम्बेडकर नगर के कवि सुखमंगल सिंह मंगल – अतिविशिष्ट अतिथि के गरिमामयी उपस्थिति में वन्देमातरम् कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा।जिसका प्रमुख संरक्षण पूर्व आईएएस.अधिकारी, फैजाबाद के पूर्व कमिश्नर, गाजीपुर एवं सुल्तानपुर के पूर्व जिलाधिकारी डॉ.कमल टावरी/ स्वामी कमलानन्द जी महाराज द्वारा आनलाईन कार्यक्रम का शुभारंभ के पश्चात् प्रारम्भ होगा। संरक्षण – साहित्य चेतना समाज-गाजीपुर के संस्थापक कवि अमरनाथ तिवारी अमर, प्रोफेसर रणविजय सिंह, डॉ. श्रीकांत पाण्डेय,महाकाव्य रचयिता कवि कामेश्वर द्विवेदी, कवयित्री सुमति श्रीवास्तव, कवि विजय कुमार मधुरेश,कवि हरिशंकर पाण्डेय, औषधि पण्डित रंगबहादुर सिंह, डॉ.विजय नारायण तिवारी, कवि दिनेश शर्मा,श्री उमेशचन्द्र राय, डॉ. कृष्णानंद दूबे गोपाल, कवि भगवती प्रसाद राय, कुंजबिहारी राय,डॉ.विनय पाण्डेय बहुमुखी, भजन गायक निरंजन शर्मा , नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता सहित अनेकों विशिष्ट लोगों के संरक्षण में होगा। उक्त आयोजन में समस्त काव्य प्रेमी सादर आमंत्रित हैं। सहभागिता के लिए कोई शुल्क नहीं है। विशेष जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर -6306057870 पर या 9450364292 पर संपर्क किया जा सकता है। उक्त जानकारी डॉ. विनय पाण्डेय बहुमुखी एवं कृष्णानंद दूबे गोपाल ने संयुक्त रूप से दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *