जिला प्रभारी मो आलम बिजनौर
स्योहाराः मेवानवादा निवासी विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज। दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया गया। राशिदा पुत्र हाफिज मौ कुदुस निवासी ग्राम मेवानवादा ने पुलिस में तहरीर देकर की उसकी शादी आठ वर्ष पूर्व मौ. नाजिम पुत्र तसलीम अहमद निवासी ग्राम नया गांव अकबरपुर चैदरी थाना कांठ जिला मुरादाबाद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज अनुसार हुई थी। शादी में परिजनों ने दहेज दिया था परंतु दहेज से उसकी सास सायरा, ससुर तसलीम अहमद, जेठ कासिम, जेठानी इमराना, देवर नाजिर, नंदोई सद्दाम पुत्र भूरे, नंद रुखसाना पत्नी सद्दाम निवासी ग्राम कौखरपुर थाना अगवानपुर जनपद मुरादाबाद खुश नहीं थे और दहेज में बुलट मोटर साईकिल व पांच लाख रुपये नगद की मांग करते चले आ कर रहे है जिस पर राशिदा ने इंकार किया तो ससुराल वालों ने एक राय होकर राशिदा को लात घूंसों व डंडों से मारते पीटते थे। राशिदा का पति नाजिम नशे का आदी है। वह कुर्कम करता था जिसके कारण वह बीमार रहने लगी और अपनी सास व जेठानी से इस बात की शिकायत की तो उल्टा सबने उसके साथ गाली गलौच करते हुए चुप करा दिया और कहा कि यदि बोली तो नाजिम से तलाक दिलवा देंगे। राशिदा गृहस्थी बचाने के लिए उत्पीड़न सहन करती रही परंतु ससुराल वालों के अत्याचार कम नहीं हुये और अधिक परेशान करने गए। ससुराल वालों ने राशिदा पर झाड़ फूंक कराने के लिए तात्रिंक शाकिर पुत्र नामालूम निवासी नये गांव अकबरपुर चैदरी को आये दिन घर पर बुलाते और उक्त तांत्रिक व उसका देवर नाजिर झाड़ फूंक के नाम पर मेरा शारीरिक उत्पीडन करते। जब रशीदा के घर वाले आए तो ससुराल वालों ने निकाल दिया ।