🔵एस डी एम सदर ने कहा दस्तावेजो मे बंजर जमीन दर्ज है शाशन के अनुसार लगेगी मूर्ति
रिपोर्ट: रजनीश कुमार
औरैया ।फफूँद बाबरपुर मार्ग पर गांव भर्रापुर के सामने 25 वर्ष पहले एक विधायक के प्रयास से बनवाई गई बाउंड्रीवाल परिसर के अंदर एक शहीद सिपाही की मूर्ति लगाए जाने की भनक लगते ही बौद्ध भिक्षु और तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने उसे अंबेडकर पार्क बताते हुए मूर्ति लगाने का विरोध किया।तनाव बढ़ता देख पुलिस भी पहुंच गई मौके पर पहुंचे एस.डी.एम. सदर ने मूर्ति लगाने मे शासन के आदेश का पालन करने का आश्वाशन दिया जिसके बाद लोग शांत हुए। माहौल शांत हुआ।
सोमवार को फफूँद बाबरपुर रोड़ पर गांव भर्रापुर के सामने रोड़ पर बनी बाउंड्री वाल के परिसर मे बौद्ध भिक्षुओं की भीड़ इकठ्ठा होने लगी, चर्चा थी कि इस पार्क मे सन 2022 मे शहीद हुए गांव भर्रापुर निवासी धीरज की मूर्ति लगने जा रही है l भीड़ बाउंड्रीवाल परिसर मे जाने लगी l मौके पर मौजूद बौद्ध भिक्षु बौद्ध सत्य बौद्ध गया भन्ते व बौद्ध अनुयाई विजय बहादुर ने बताय कि सन 1998 / 1999 मे तत्कालीन विधायक मोहर सिंह अम्बाड़ी ने विधायक निधि से अम्बेकर की मूर्ति स्थापित करने के लिए यह बाउंड्री बनवाई थी लेकिन मूर्ति नही लग सकी l
सोमवार को चर्चा सुनने को मिली कि वहां शहीद की मूर्ति लगाई जा रही है इसलिए हम सब बौद्ध भिक्षु विरोध करने के लिए एकत्रित हुए है हम शांति पुर्वक विरोध करेंगे l
कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मौके पर कई थानो की पुलिस को बुला लिया गया था l मौके पर एस डी एम सदर राकेश कुमार भी पहुंचे, बाउंड्रीवाल से दूर बम्बा के रोड़ पर खडे बौद्ध अनुयाइयों के पास जाकर उपजिलाधिकारी ने उन्हें समझाते हुए बताया कि यह जमीन बंजर भूमि की श्रेड़ी मे दर्ज है इसलिए शाशन से जिसकी मूर्ति लगाने के लिए आदेश होगा वही मूर्ति लगेगी लिए भाजपा की सदर विधायका गुड़िया कठेरिया ने कहा कि परिवार मे जेठानी का बेटा शहीद हुआ था उसके परिजनों ने मूर्ति स्थापना की मांग शाशन से की थी l