रमई पट्टी वाराणासी मे मोगल शाह बाबा की मजार पर हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी मेला का आयोजन बहुत धूमधाम के साथ हुआ जिसमे अंतरराष्ट्रीय कुश्ति हुइ जिसमे नामी ग्रामी पहलवानो ने अपने कुश्ती का वहुत अच्छा प्रदर्शन किआ कुश्ति का आन्नद हजारों दर्शकों ने लिया वहीं दूसरी तरफ बच्चों ने मेले मे झूले व जम्प का आन्नद लिए और रंगबिरंगे खिलौने खरीदकर मेले का आन्नद लिए मेले का आयोजन रमई पट्टी एवम नेहाला पूर गांव के लोगों द्वारा हर वर्ष होता है इस मेले मे आसपास और दूर दराज से लोग आते है जिस मे हिन्दू-मुस्लिम सभी मोगल शाह बाबा की मजार पर मुर्गा चढ़कर अपनी मन्नतों को पूरा करते हुए अशिर्वाद लेते है
वाराणासी से माजिद अख्तर की रिपोर्ट