धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो, उत्तर प्रदेश):यू पी के प्राथमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के अनुसार 07 अप्रैल 2022 से स्कूल चलो अभियान के संचालन हेतु समस्त जिलों के बेसिक शिक्षा विभाग को दिशा निर्देश प्रदान किये गए,जिसके अनुसार जनपद हेतु नामांकन के लक्ष्यों को ब्लॉकवार आबंटित करते हुए दिशा निर्देश दिए गए।जिसकी समीक्षा भी नियमित रूप से शिक्षा निदेशक(बेसिक) उत्तर प्रदेश लखनऊ व सहायक बेसिक शिक्षा निदेशक सप्तम मण्डल-गोरखपुर के द्वारा की जा रही है।आपको बता दें कि स्कूल चलो अभियान 2022 के शुभारंभ को एक माह से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन कतिपय विद्यालयों की प्रगति संतोषजनक नही हैं। ऐसे में जिले के विभिन्न ब्लॉकों के प्राथमिक विद्यालयों ने जिनका नामांकन प्रतिशत 50 से कम है,ऐसे 257 विद्यालयों को नोटिस जारी कर दिया गया, जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्रों,एवं अनुदेशकों को एक अन्तिम अवसर देते हुए निर्देशित किया गया कि विद्यालय सम्बन्धी समस्त कार्य तीन दिवस में पूर्ण करके नामांकन कार्य पूर्ण कराएं,अन्यथा की स्थितियों में विद्यालय के समस्त अध्यापकों सहित प्रधानाचार्य पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
किस ब्लॉक के कितने विद्यालयों को दिया गया नोटिस
आपको बता दें कि महराजगंज जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों को दिया गया नोटिस-
बृजमनगंज के 19,धानी 01,घुघली 29,लक्ष्मीपुर 35,नौतनवां 42,निचलौल 08,पनियरा 15,परतावल 14,सदर 22,सिसवाँ 19 ,फरेंदा 53 एवं मिठौरा 0,सहित कुल 257 प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों को अंतिम अवसर देते हुए जारी किया गया नोटिस।