रिपोर्ट – उमाशंकर निषाद तहसील सदर लखीमपुर

*प्रधाना अध्यापिका सुधा रानी पर बंदर बांट का आरोप।*शारदा नगर खीरी लखीमपुर खीरी विकास खण्ड नकहा की ग्राम पंचायत बड़ागांव में मिड-डे मील योजना के ताहेद नहीं मिलता आहार अभिभावक ने प्रधाना अध्यापिका पर लगाया आरोप।आप को बता दें पूरा मामला ग्राम पंचायत बड़ागांव का है जहां प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में प्रधाना अध्यापिका पर बंदर बांट करने का आरोप है। अभिभावक को विद्यालय जाने से पहले प्रधाना अध्यापिका सुधा रानी से लेनी होगी परमिशन। सोनू पटेल निवासी ग्राम बड़ागांव जिसके चार बच्चे प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव में पढ़ते हैं जिनसे मिलने के लिए सोनू दिनांक 26 अगस्त 2024 को विद्यालय पहुंच गया।विद्यालय में देखा बच्चों की बैठने की व्यवस्था नहीं है सारे बच्चे जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करते हैं। बच्चों के खाने में खिलवाड़ किया जाता है। बच्चों से पूछा गया तो बच्चों ने बताया न तो दूध मिलता है न तो कभी भी मौसमी फल इसके अलावा खानें में भी बंदर बांट किया जाता है। आरोप है सुधा रानी ने अभिभावक से कहा मैं तुम्हारे घर देखूंगी रोज पनीर खाते हो और AC में रहते हो। और मेरे विद्यालय से चले जाओ वर्ना मेरे विद्यालय से एलसीडी टीवी चोरी हो गई है अभी उसमे कोई पकड़ा भी नहीं गया है मेरे एक इसारे पर तुम्हारा क्या हाल होगा। सोनू ने बताया मेरे चार बच्चे पढ़ते हैं जिनका वजीफा आने से पहिले सुधा रानी ने मुझे बुलाकर कहा था यदि आधा वजीफा मुझे दोगे तभी वजीफा आएगा सोनू के मना कर देने पर दो ही बच्चों का वजीफा आया। सूत्रों की माने तो प्रधाना अध्यापिका सुधारनी कई बार स्कूल का राशन बेचते हुए रगें हाथो पकड़ी जा चुकी हैं। अपनी भ्रष्टता को छुपाने के लिए सोनू दिलाती हैं धमकियां। अभिभावक ने सुधारनी के खिलाफ सीएम हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई है अब देखना है क्या कार्यवाही होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image