सानवी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का मंडुआडीह वाराणसी में हुआ भव्य उद्घाटन।

रोहित सेठ

आज दिनांक 30 अगस्त 2024 को मुढैला रोड महेश्वरी मार्बल के पास मंडुआडीह में सानवी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर एसएन शंखवार (डायरेक्टर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस BHU) एवं विशिष्ट अतिथि श्री सत्या तिवारी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं फीता काट के किया गया इस अवसर पर सानवी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर एस के तिवारी (नवजात बाल रोग विशेषज्ञ) ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सानवि मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनारस में अपनी तरह का पहला हॉस्पिटल है जिसमें मरीज के लिए एलोपैथी एवं आयुर्वेद दोनों तरह के चिकित्सा पद्धति के द्वारा इलाज उपलब्ध है साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में पीडियाट्रिक, मेडिसिन, गायनिक, आईसीयू, एन.आई.सी.यू पी.आई.सी.यू, मॉड्यूलर ओटी, इमरजेंसी, पंचकर्म क्षारसूत्र एवं अन्य कई तरह की सुविधा आम जनमानस के लिए उपलब्ध हैं । साथ ही फार्मेसी एवं एंबुलेंस 24 घंटा सातों दिन उपलब्ध है। इस अवसर पर बात करते हुए डायरेक्टर डॉक्टर शर्मिला तिवारी (शल्य चिकित्सा एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि अपनी बेटी सानवी के जन्मदिन के अवसर पर इस अस्पताल का शुभारंभ किया जा रहा है इस अस्पताल को खोलने का मुख्य उद्देश्य एक ही छत के नीचे एलोपैथी एवं आयुर्वेदिक इलाज की सुविधा प्रदान करना है। इस अवसर पर श्री सूर्य मनी त्रिपाठी एवम कई अन्य विशिष्ट जान भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *