वैश्य समाज के उत्थान हेतु राजधानी लखनऊ मे हुई संगोष्ठी।
रोहित सेठ
आज लखनऊ के गोमती होटल में वैश्य समाज भारत की प्रदेश कार्यकारिणी गठन बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से समाज के कल्याण के लिए तत्पर विभिन्न महानुभावो जो लखनऊ ,कानपुर,प्रयागराज, काशी,भदोही,गोरखपुर,सहारनपुर,प्रतापगण,आगरा दर्जनों यूपी के जिलों से वैश्य एकता की भावना को जागृत करते हुए लोगो में समाज के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक विकास के लिए तन,मन धन से जुटने की अपील की और विचार विमर्श किया गया
वैश्य समाज भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता ने 9 सूत्रीय एजेंडा रखते हुए समाज के समस्त लोगों से वैश्य समाज भारत की मुहिम को बढ़ाने में सहयोग की अपील की।
वैश्य समाज भारत के संगोष्ठी में राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता , एसपी गुप्ता,कोमल जायसवाल, वीरेंद्र गुप्ता,अभिषेक अग्रहरी, राजकुमार गुप्ता,संतोष अग्रवाल,, राहुल, सोनू भोजवाल, राजेश मधेशिया, विक्रम राठौर सैकड़ों वैश्य व्यापारी मौजूद रहे