रिपोर्टर सुमित शाक्य
निघासन में कोटेदार द्वारा सरकारी गल्ला बेचते हुए तहसीलदार रंगेहाथों ट्रक सहित मौके पर पकड़ा है ।मौके से 50 कुंतल सरकारी खाद्यान्न बरामद हुआ तहसीलदार ने ट्रक को पुलिस के हवाले कर जिला पूर्ति अधिकारी को आगे के कार्रवाई के लिए सूचित किया है, हालाकि इस अभियान से क्षेत्र में कोटेदारों में हड़कंप मच गया तहसील निघासन के मंजरा गुलरी पुरवा गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान धनीराम गुप्ता के नाम है। मजे की बात यह कि यह कोटेदार गले की दुकान के साथ-साथ एक आढ़त भी चलता है जहां पर एक सरकारी खाद्यान्न का ट्रक उतर रहा था सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे निघासन के तहसीलदार भीमचंद ने छापा मारा और 50 कुंतल गला बरामद किया जिसमें आपको बता दें कि 30 बोरियां बंद और 30 कुंतल खुला खाद्यान्न बरामद हुआ, अब इस कोटे की दुकान को सील कर दिया गया है।