संवाददाता प्रदीप मिश्रा
थाना नीमगांव रविवार को दोपहर नीमगांव थाना के ग्राम अल्वापुर निवासी शिवराम का 35 वर्ष बेटा इतवारी बाई से मलिगवा से अपने घर ग्राम अल्वापुर जा रहा था। जहां अंछनिया ईदगाह के पास खतरनाक मोड़ होने की वजह से खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया 112 की सहायता से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम लायक है ।हालत नाजुक देखते हुए उसे ओयल ट्रामा एल रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।