वाराणसी , 16 सितंबर 2024 आज समय 4 बजे तकरीबन जैसा कि आज आप सभी को पता है जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस काफी अच्छे और शांतिपूर्वक प्रशासन के सहयोग से संपन्न की ओर बढ़ता हुआ जा रहा था इसी दौरान नक्की घाट रेलवे क्रॉसिंग पर तकरीबन 5 से 6 लड़के झंडा लोहे की पाइप में लगे हुए थे जिसको ऊपर की तरफ लहराते हैं हुए हाई टेंशन के तार में सताने से एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक सलमान नामक व्यक्ति को काफी जला हुआ है और भी सभी जले हुए हैं जिसकी सूचना चौकी इंचार्ज चौकाघाट और सो जैतपुर को कुछ सामाजिक लोगों द्वारा मिलने पर तत्काल एसएचओ जैतपुरा ब्रिजेस कुमार मिश्र और चौकी चौका घाट सुधीर कुमार त्रिपाठी मौके वारदात पर पहुंचकर सभी को इलाज के लिए कबीर चौरा इमरजेंसी में लाया गया डॉक्टर बीबी सिंह द्वारा सभी का इलाज चल रहा है अभी सभी खतरे से बाहर हैं सलमान नामक व्यक्ति कुछ ज्यादा जले हुए है जिसको अभी कुछ दिन हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चलेगा और बाकी कुछ लोगों को एक-दो दिन में छुट्टी मिलने की डॉक्टर ने आश्वासन दिया है ट्रीटमेंट से परिवार और सभी क्षेत्र लोग संतुष्ट हैं