रिपोर्ट – चंद्र हास वर्मा

देर रात सीएचसी पलिया में बच्ची का हुआ जन्म, परिजन ने डीएम का जताया आभार

लखीमपुर खीरी 16 सितंबर। संकट की घड़ी में शासन-प्रशासन के हरसंभव सहायता के संकल्प के साथ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के मार्गदर्शन और नेतृत्व में सुरक्षित प्रसव कराने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी (पलिया) कार्तिकेय सिंह ने अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया डॉ भरत वर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम को ट्रैक्टर से बाढ़ग्रस्त गांव बड़ा पटवारा भेजा, जहां गर्भवती महिला को परिजनों संग ट्रैक्टर के जरिए रात्रि दो बजे सीएचसी पलिया पर लाया गया। करीब रात्रि 3.30 बजे चिकित्सकों के प्रयास से सफलतापूर्वक पुत्री का जन्म हुआ। पारिवारिक जनों ने बेटी के जन्म पर खुशी जाहिर करते हुए संकट की घड़ी में प्रशासन की ओर से की गई मदद के लिए आभार भी जताया।*संकट की घड़ी में मददगार बना प्रशासन* *एसडीएम ने गर्भवती महिला को सुरक्षित प्रसव हेतु भेजा सीएचसी*निघासन। निघासन तहसील क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त ग्राम बम्हनपुर के मजरा लाल भोजी की एक गर्भवती को सुरक्षित प्रसव कराने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी (निघासन) राजीव कुमार निगम ने गर्भवती महिला और उसके परिजनों को नाव के जरिए सड़क मार्ग तक और सड़क मार्ग से मुख्य मार्ग तक एसडीएम अपने सरकारी वाहन से लेकर पहुंचे, जहां एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन भिजवाया। एसडीएम ने टेलीफोन के जरिए अधीक्षक को एंबुलेंस से भेजी गई महिला की सुरक्षित प्रसव कराने के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *