रिपोर्ट: प्रदीप पांण्डेय
बदायूँ।अफीम की खेती करने बाला काश्तकार ही तस्कर निकला मुखबर कि सूचना पर पुलिस ने उसे उसके दो साथियो के साथ पकड़ लिया उसके पास से चार कट्टो में 30,100 किलो डोडा छिलका बरामद हुआ जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब साढ़े तीन लाख रुपये है बीती रात कुँवर गाँव पुलिस रात्रि चेकिंग कर रही थी उसी दौरान मुखबर से सूचना मिली कि हसनपुर शराब के ठेके के पास सड़क के बाई ओर बाग में तीन लोग डोडा छिलका लिए बैठे हैं पुलिस ने छापा मारकर यहाँ से तीन लोगों को पकड़ लिया पूछ ताछ में इन लोगो ने अपना नाम सुरेंद्र बीरपाल व राजू बताये इन लोगो के पास से चार कट्टे डोडा छिलका बरामद हुआ है।
डम्फर चालको और मजदूरों को बेचता था छिलका ।
पकड़े गए सुरेंद्र के बताया कि उसके पास अफीम की खेती करने का लाइसेंस है जब अफीम की खेती तैयार हो जाती है तो वह और उसके दोनों साथी कुछ डोडा छिलका अतरिक्त लाभ प्राप्त करने के लिए छिपा कर रख लेते हैं इसके बाद नव निर्माण हाईवे पर चला रहे डम्फर चालको और मजदूरों बेचते है रात भी वह लोग डोडा छिलका बेचने आये थे।