रिपोर्ट: प्रदीप पांण्डेय
बदायूँ
बदायूँ 19 सितम्बर। जिले में भूकंप और आग की घटनाओं से तत्काल निपटने के लिए 20 सितंबर को श्री कृष्णा इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के सहयोग से प्रातः 10ः00 बजे से मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। मॉक ड्रिल के सफल आयोजन के सम्बन्ध में बुधवार को एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित इमरजेंसी आपरेशन सेंटर निकट निर्वाचन कार्यालय में हुआ, जिसमें संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग कर मॉक ड्रिल के संबंध में की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। बैठक में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उच्च स्तर से निर्देश भी दिए गए।