रिपोर्ट – प्रदीप मिश्रा
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी रायपुर बुजुर्ग गौशाला
लखीमपुर के ब्लॉक बेहजम के अस्थाई गौ आश्रय केंद्र रायपुर बुजुर्ग में पिछले दो तीन दिनों से दो जानवर मृत पड़े हैं चारा खाने के लिए बनाई गई चन्नीयो में हरा चारा नाम मात्र का भी दिखाई नहीं पड़ रहा है जो दुधारू पशु है वह बाड़े से अलग बधे दिखाई दे रहे हैँ वहीं शेष जानवरों भूख से तड़फ तड़फ कर दम तोड़ने को मजबूर हैँ यही नहीं इस गौशाला में करीब 272 जानवर दर्ज हैँ मौके पर करीब 149 जानवर लगभग मौजूद हैँ प्रधान व पशु चिकित्सा अधिकारी नीमगांव के अलग-अलग बोल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं पर बेहजम ब्लॉक की ज्यादातर ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला है ग्राम पंचायत और स्कूल में भ्रष्टाचार होता ही था लेकिन अब मुख्यमंत्री द्वारा बनाए गए गौशाला में भी भ्रष्टाचार चरम पर है जहां पशुओं की संख्या काम है पर प्रधान की इनकम बढ़ाने के लिए पशुओं को ज्यादा दिखाया जाता है