रिपोर्ट – विपनेश अवस्थी
ग्राम पंचायत ओडहरा की जांच करने पहुंचे बीडीओ अमित सिंह परिहार
जनपद लखीमपुर के ब्लॉक मितौली की ग्राम पंचायत ओडहरा में बिना जानकारी दिए हुए अचानक पहुँचे बीडीओ मितौली अमित सिंह परिहार,प्राथमिक विद्यालय व गांव में साफ सफाई एंटी लारवा के छिड़काव आदि का किया निरीक्षण,मौजूद रहे ग्राम प्रधान व सचिव योगेंद्र वर्मा। शौचालय निर्माण में बरती गई खामियों को देखा। विकास व्यवस्था को देखकर के खंड विकास अधिकारी इन पर क्या कार्रवाई करते हैं, क्योंकि अनियमितताओं की लिस्ट बड़ी है,ग्रामीणों ने लगाए कई गंभीर आरोप ग्राम प्रधान के ऊपर।सूत्रों से मिली जानकारी