शादी समारोह मे शिरकत कर बाइक द्वारा अपने गाँव जतकी वापस लौट रहे थे।

बाइक डनलप भिड़ंत मे एक महिला सहित तीन घायल महिला ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ा परिजनो मे मचा कोहराम । जरीफनगर थाना क्षेत्र  के ग्राम जतकी निवासी आलम पुत्र अब्दुल रज़्ज़ाक़ अपनी माँ आसिव बेगम व छह वर्षीय भांजे फैज के साथ बेहटा गुसाई से शादी समारोह मे शिरकत कर बाइक द्वारा अपने गाँव जतकी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दिल्ली मेरठ राजमार्ग पर सिलहरी मंदिर के पास अचानक डनलप सामने आने से बाइक और डनलप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई टक्कर इनती जवर्दस्त थी की बाइक के परखचचे उड गए और बाइक पर सवार आलम उसकी माँ और भांजा दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों और ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को अस्पताल भेजा जहां आलम और आसिव बेगम की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आसिव बेगम ने जिला अस्पताल पहुँचने से पूर्व रास्ते मे ही दम तोड़ दिया आलम की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया व फैज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई । परिजनो के मुताबिक आलम की हालत चिंताजनक बनी हुई है ।परिजनों ने बिना पोस्टमार्ट्म के ही आसिव बेगम का अंतिम संस्कार कर दिया ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed