चोरों ने दिया दो बार चोरी की घटना को अंजाम पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा पुलिस मामले को फर्जी करार देकर रफा दफा करने में लगे हैं पीड़ित के चरित्र संबंधित आरोप लगाते हुए शिकायत नहीं दर्जी हुई पीड़ित ने लापरवाह पुलिस की दी पोल सारीपूरा मामला थाना हनुमंत विहार अंतर्गत आने वाली गल्ला मंडी दुर्गा माता मंदिर के पास हुई चोरी का है छत के रास्ते दाखिल हुए चोर ने घर पर मौजूद महिला के साथ धक्का मुक्ति कर भाग निकले थे वहीं दूसरी बार चोरी में चोरों ने कई अहम सबूत छोड़े लेकिन पुलिस अपनी जांच में चोरी की घटना को फर्जी बनाने में लगी हुई है और पकड़े गए चोर को शांति भंग की कार्यवाही करते हुए मामला रफा-दफा कर दिया कानपुर कमिश्नर पुलिस की नाक में दम करने वाले कानपुर के चोरों ने एक बार फिर एक ही घर को दो बार निशाना बनाया लेकिन पुलिस की घोष लापरवाही के चलते शोर मत है पीडित त्रस्त है पुलिस व्यस्त है हैरान करने वाली बात तो यह है अपनी कार्यशाली के चलते एडीसीपी से डीसीपी दक्षिण का पद संभाल नहीं महिला अधिकारी अंकित शर्मा की नेतृत्व में कानपुर दक्षिण पुलिस लगातार अपराधियों के हौसलों को तोड़ने में मुकाम हासिल कर चुकी है वहीं उच्च अधिकारियों के आदेश के बावजूद लापरवाह थाना हनुमंत बिहार पुलिस को घटना झूठी बताते हुएपूरे मामले को फर्जी करार देकर रफा दफा करने में लगे हैं उल्टा पीड़ित के चरित्र संबंधित आरोप लगाते हुए शिकायत नहीं दर्जी हुई पीडिता ने थाना परिषद में मीडिया कैमरा के सामने अपनी आप बीती सुनाई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हनुमंत विहार पुलिस की पोल खोल दी।कानपुर मुकेश विश्वकर्मा