सीडीओ ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिटिया का किया निरीक्षण

सूरज गुप्ता

सिद्वार्थनगर मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिटिया विकास खण्ड उसका बाजार का गुरुवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजिका को देखा गया। निरीक्षण के समय दो सहायक अध्यापक व दो अनुदेशक/शिक्षामित्र एवं एक अनुचर उपस्थित थीं। नामाकंन 145 के सापेक्ष मात्र आज मात्र 76 बच्चें उपस्थित पाये गये। वहीं प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावक से वार्तालाप करें तथा नियमित रूप से ग्राम में भ्रमण करें। विद्यालय में एमडीएम बनाया गया, परन्तु सैंपल नहीं रखा गया है। वहीं व्रत वाले बच्चों को फल वितरित किया गया है। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि खेल सामग्री को मध्यावकाश में सामग्री बच्चों को वितरित करें। जिन बच्चों के अभिभावक के खाते में ड्रेस, किताब, जूता- मोजा आदि क्रय करने हेतु धनराशि प्रेषित किया गया है, ऐसे अभिभावकों को जागरूक करते हुए क्रय कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिटिया के निरीक्षण के दौरान कुछ बिन्दु थे, जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर ध्यान, बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि, अभिभावकों की जागरूकता, शिक्षकों की जिम्मेदारी, विद्यालय की स्वच्छता, खेल सामग्री का वितरण, एमडीएम की गुणवत्ता, एमडीएम का सैंपल रखने की व्यवस्था, अभिभावकों की सहभागिता व नियमित निरीक्षण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांधी जयंती पर किया गोष्ठी कार्यक्रमनगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में की गई गोष्ठी*फफूंद/औरैयाबुधवार को देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शाष्त्री जी की ज्यांतीं पर नगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या विपिन चंद वर्मा, सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अन्य के बीच गांधी जी और शाष्त्री जी की कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, अशोक, श्री मति दैवंती आदि लोग मौजूद रहे।