आपसी विवाद को लेकर हुआ मारपीट, एक व्यक्ति हुआ गम्भीर रूप से घायल

सूरज गुप्ता

खुनुवां/सिद्धार्थनगर।जिले के थानाक्षेत्र शोहरतगढ़ अन्तर्गत बानगंगा चौराहे पर बुद्धवार को देर शाम को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों मे मारपीट हो गया, जिसमें मकडौर निवासी एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल मे चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शोहरतगढ थाने पर तहरीर देते हुए पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि राम नेवास पुत्र स्व0 अयोध्या ग्राम मकडौर थाना शोहरतगढ का निवासी है। राम नेवास पुत्र अयोध्या बानगंगा चौराहे पर कास्मेटिक का दुकान चलाता है। दो अक्टूबर के शाम करीब 6 बजे आपसी विवाद को लेकर ग्राम कोमर थाना शोहरतगढ निवासी बब्लू मौर्या, सब्लू मौर्या, श्यामलाल, फोटूलाल पुत्रगण सतेसर व पवन पुत्र हरीलाल आदि लोगों ने गोलबन्दी कर गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडा, लात व घूसे से मार-मारकर लहूलुहान कर दिया। जिससे राम नेवास को काफी चोटे आयीं, शरीर पर कई जगह चोट है। जबकि हाथ भी फैक्चर हो गया है। ज्ञातव्य हो कि दो साल पहले भी यही लोग राम नेवास को मारे पीटे थे और जान से मारने की धमकी भी दिये थे। उस समय शोहरतगढ थाने पर राम नेवास तहरीर दिये थे जिसपर शोहरतगढ पुलिस मुकदमा दर्ज किया था। वहीं दो अक्टूबर को जहा पूरा देश शान्ती व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम कर रहा था तो वहीं कोमर निवासी बब्लू मौर्या आदि लोग मार-पीट करने मे जुटे थे। जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। शोहरतगढ धाना प्रभारी ने बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मार-पीट हुआ है, तहरीर मिला है जाचोपरान्त कार्यवाही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांधी जयंती पर किया गोष्ठी कार्यक्रमनगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में की गई गोष्ठी*फफूंद/औरैयाबुधवार को देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शाष्त्री जी की ज्यांतीं पर नगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या विपिन चंद वर्मा, सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अन्य के बीच गांधी जी और शाष्त्री जी की कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, अशोक, श्री मति दैवंती आदि लोग मौजूद रहे।