राजकीय महाविद्यालय आवास विकास में अध्ययनरत बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को पाठ्यक्रम के अनुरूप शैक्षिक भ्रमण कराया गया। रसायन विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ सारिका शर्मा के निर्देशन में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने सिविल लाइंस क्षेत्र के उसावा रोड स्थित एचएस कोल्ड स्टोरेज में जाकर वहां की यांत्रिक गतिविधियों एवं रासायनिक प्रक्रिया का अध्ययन किया। डॉ सारिका शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को कोल्ड स्टोरेज की फ्रीजिंग सिस्टम को समझाया तथा उसमें रासायनिक क्रिया के योगदान पर प्रकाश डाला।शैक्षिक भ्रमण में रसायन विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मितिलेश एवं जंतु विज्ञान की प्रभारी डॉ बरखा ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कुमारी साक्षी, कुमारी शैलवी चौहान,दिव्या यादव, प्रशांत भारद्वाज,अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)