शिविर में बच्चों ने घर में रखी अनुपयोगी वस्तुओं के उपयोग से विभिन्न प्रकार की आकर्षक वस्तुओं का निर्माण किया समर कैंप इंचार्ज शारदा बवेजा के निर्देशन में पिछले कई वर्षों से बच्चों को विभिन्न गतिविधियां सिखा कर छात्र / छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास किए जा रहे हैं । बच्चे भी पूरे मनोयोग एवं पूरी रुचि के साथ सभी क्रियाकलाप में सहयोग दे रहे हैं। इस अवसर पर निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय का स्नेह एवं प्रधानाचार्य ललिता बत्रा ने बच्चों की निष्ठा लगन एवं उनके प्रदर्शन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
शिविर में श्रेष्ट छात्र/ छात्राएं वंश उपाध्याय, अभिषेक मिश्रा, अनमोल, हेमंत, वत्सल, मानव, शिवम, प्रत्यक्ष, ओमदीप पाल, फैज खान, महिमा, सैमी, प्रवीन, शुभतथा अनय आदि के साथ समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)