बदायूं

बदायूं/उत्तर प्रदेश : आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में चलाए जा रहे मिशन शक्ति पंचम चरण अभियान के अंतर्गत एनसीसी और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में महिला स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने दीप प्रचलित कर किया। संचालन एनसीसी की प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता ने किया । कार्यशाला में होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन संस्था द्वारा वीमेन हेल्थ एंड हाइजीनिक अवेयरनेस कार्यक्रम किया गया। संस्था की निदेशक डॉ कृष्णा सिंह ने छात्राओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की, जिसमें मासिक धर्म से संबंधित होने वाली समस्याओं ,उनके बचाव से संबंधित जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्राओंं को निशुल्क सैनिटरी पैड्स वितरित किए। उन्होंने कहा कि मासिक धर्म चक्र के कारण शर्मिंदगी महसूस करने वाली छात्राएं इस बात से अनजान हैं कि अपने मासिक धर्म के दौरान खुद की देखभाल कैसे करें, जिसके कारण उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जन जागरुकता के द्वारा मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना होगा।

डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन प्रशिक्षण से छात्राएं अपने जीवन के इस सामान्य और अनिवार्य हिस्से का प्रबंधन करने में सक्षम और आत्मविश्वासी बनती हैं। डॉ सरिता ने कहा कि जब एक महिला स्वस्थ है तभी वह प्रसन्न रहती है। वह अपने आप को सक्रिय, सृजनशील, समझदार तथा योग्य महसूस करती है फिर वह अपनी शक्ति व क्षमता का उपयोग कर परिवार व समाज में निर्धारित अपनी अनेक भूमिकाओं को निभा सकती है। डॉ प्रियंका सिंह ने छात्राओं से मध्यम-तीव्रता वाले व्यायाम, भरपूर नींद , पौष्टिक भोजन तथा फास्ट फूड की लालसा को नियंत्रित करने की अपील की । संस्था की सदस्य अंशु खरे एवं नीरज कुमारी ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

एनएसएस छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबीता यादव एवम मिशन शक्ति अभियान की संयोजक डॉ ज्योति विश्नोई ने आभार ज्ञापित किया तथा एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ दिलीप कुमार वर्मा ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर अंजलि अग्रवाल, शीतल, अंशिका, अलका, अंजू ,योगिता यादव, नव्या, मानसी दिवाकर , मनीषा ,खुशी, हर्षिता, गौसिया, चेतना सहित कुल 150 छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

✒️ Alok Malpani Editor in chief (MD News Bareilly Zone)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *