रिपोर्ट – मोहम्मद आमिर
आज दिनांक 9 अक्टूबर को प्राप्त विवरण के अनुसार वन रेंज धौरहरा में कस्बे के उत्तर कृषिक क्षेत्रों में काफी समय से आम लोगों द्वारा हिसंक जीव के चहलकदमी की सूचना वन विभाग को दी गई थी।काफी विरोध के बाद वन विभाग द्वारा 22 अगस्त को जोगी बाबा व दुबघट्टा पुल स्थान के बीच इसी क्षेत्र में पिंजड़ा लगाया गया था। जबकि मंगलवार को शायं लगभग 4 बजे तेंदुए को ग्रामीणों द्वारा पुनः देखा गया।जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।लेकिन बुधवार की अल सुबह उपरोक्त जगंली जानवर आखिरकार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजड़े में कैद हो गया।जिसे वन विभाग द्वारा रेंज कार्यालय लाया गया।
इस मामले में जानकारी देते हुए वन विभाग द्वारा बताया गया कि मौजूद तेंदुए का चिकित्सकीय परीक्षण कर्तनिया घाट के चिकित्सक डाक्टर दीपक वर्मा द्वारा किया जाएगा।
