रिपोर्ट:मनीष कांत शर्मा
बदायूँ/उझानी : कछला के मां भागीरथी तट पर स्थित कुष्ठाश्रमों में कुष्ठ रोगियों को भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश बदायूं संस्था और इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप की ओर से भोजन और दैनिक उपयोग का सामान वितरण किया गया।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर भोजन वाहन को स्काउट भवन से रवाना किया। उन्होंने कहा कि सुखी जीवन का आधार नि:स्वार्थ सेवा है।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्र को आगे बढ़ाने, ऊंचा उठानें और शाश्वत प्रगति करने का मूलमंत्र नि:स्वार्थ सेवा और प्रचंड पुरुषार्थ है। इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप के प्रेमपाल सिंह, महीपाल सिंह तोमर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त पूर्वी सक्सेना, मधुलता सक्सेना ने भोजन और दैनिक उपयोग का सामान वितरण किया।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने बताया कि कछला स्थित मां भागीरथी तट के दोनों ओर कुष्ठाश्रमों पर 104 कुष्ठरोगियों को एक दिन का तैयार भोजन, महीने भर का नहाने व कपड़ा धोने का साबुन, चायपत्ती, चीनी, पट्टियां और दैनिक उपयोग का सामान वितरण किया। इस मौके पर हरपाल सिंह, गोपाल आदि मौजूद रहे।