रिपोर्ट- आकर्ष कुमार
पटेल शांति निकुंज इंटर कॉलेज परेली में आंखों की जांच का कैंप किया गया अयोजित
गोला गोकर्णनाथ खीरी *52 से अधिक लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए हास्पिटल डॉक्टर श्राप चैरिटी हॉस्पिटल मोहम्मदी सहदेवा की बस से भेजा गया* दिनांक 15 अक्टूबर को पटेल शांति निकुंज इंटर कॉलेज परेली पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डॉक्टर श्राप चैरिटी हॉस्पिटल मोहम्मदी सहदेवा के द्वारा आंखों की जांच का कैंप आयोजित किया गया। जिसमें व्यवस्थापक के रूप में अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। कैम्प में लगभग 110 से ऊपर ओपीडी हुई जिसमें से 52 से ऊपर मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए हास्पिटल की बस से भेजा गया। कैंप में डॉक्टर निखिल अग्रवाल, चावली, सीटू, शारदा शुक्ला, मुस्कान मंसूरी,शोभित ,बबली यादव ,मोहिनी शुक्ला ,शमन, राखी, समीर अली, प्रदीप सिंह रघुनायक, पूरी टीम ने अपनी उपस्थिति में सभी मरीजों को देखा। पटेल शांति निकुंज इंटर कॉलेज परेली के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ ने अपना सहयोग दिया।