रिपोर्ट -मोहम्मद आमिर
पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था किया गया निरीक्षण; यातायात व पार्किंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने के सम्बन्ध में दिए दिशा-निर्देश
दिनांक 21 अक्टूबर द्वारा पटाखा साइलेंसर, प्रेशन हॉर्न, अवैध अतिक्रमण को हटवाने व अनावश्यक रुप से संचालित ई-रिक्शा के विरुद्ध चलवाया गया सघन चैकिंग अभियान को पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को देखने के लिए संकटा देवी मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा एआरटीओ खीरी व ट्रैफिक प्रभारी को यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने की चेतावनी दी गई। साथ ही सक्रियता से काम करने को कहा। महोदय द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था में लगे अधिकारियों से यातायात के प्रत्येक क्षेत्र एवं वहां लगाए जाने वाले ड्यूटी व्यवस्था, यातायात बल के साथ ही जाम लगने वाले पाइंट, जाम लगने के कारण व उसके निदान की जानकारी ली गई। महोदय द्वारा एआरटीओ खीरी, टीएसआई खीरी व ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढं करने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए गए।साथ ही वाहनों में लगे पटाखा/मॉडिफाइड़ साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न व अनावश्यक रुप से संचालित ई-रिक्शा के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलवाते हुए ट्रैफिक नियमों के अनुसार चालान कराया गया व रोड पर होने वाले अनावश्यक अवैध अतिक्रमण को हटवाने को लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।