गोवर्धन पूजा के अवसर पर चेयरमैनों द्वारा गायों की हुई पूजा* चेयरमैन शोहरतगढ़़ अपने पति रवि अग्रवाल व चेयरमैन सुनील अग्रहरि अपनी पत्नी के साथ गायों को माला पहनकर, चन्दन लगाकर व फल खिलाकर की गायों की सेवा।

सूरज गुप्ता

शोहरतगढ़़/बढ़नी/सिद्वार्थनगर।

जिले के नगर पंचायत शोहरतगढ़़ व बढ़नी के चेयरमैन उमा अग्रवाल अपने पति रवि अग्रवाल व चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने अपनी पत्नी के संग नगर पंचायत शोहरतगढ़़ व बढ़नी गौशाला पर गोवर्धन पूजा के अवसर पर गायों की पूजा की गयीं। वहीं चेयरमैनों द्वारा गायों को चन्दन लगाकर, माला पहनाकर व फल खिलाकर सेवा किया।चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा कि हिन्दू धर्म में गाय को गौ माता कहा जाता है और गाय की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। हम सबको मिलकर एक-एक गाय अपने-अपने घर पालना चाहिए और गायों की देख-रेख करते रहना चाहिए। वहीं बढ़नी चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा कि इस समय में गायों को पालन करना समाज में बहुत कम हो गया है, जिसका मुख्य कारण गाय से पैदा हुआ बछड़ा है। पहले के समय में गाय से उत्पन्न बछड़े से बैल के रूप में खेत की जुताई की जाती थी। अब बैलों से खेत की जुताई न होने के कारण गाय के बछड़े को इधर-उधर छोड़ देते हैं, जो बछड़े एक दूसरे के फसलों को नुकसान करते हैं। बछड़े का कोई उपयोग न होने के कारण लोग गाय को पालने में रुचि नहीं रखते हैं। लेकिन हम सनातनी भाईयो को चाहिए की हर घर में गाय का सेवा किया जायें। गाय में समस्त देवता वास करते है। नगर पंचायत शोहरतगढ़़ व बढ़नी गौशालाओं में गायों को पीने के लिए पानी, हरा चारा, पशु आहार, भूसा, पुआल आदि की समुचित व्यवस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *