सास बहू बेटा सम्मेलन का किया गया आयोजन
रिपोर्टर प्रदीप मिश्रा
जिला लखीमपुर खीरी ब्लॉक बेहजम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम की ग्राम पंचायत टेडवा में सास बहू बेटा सम्मेलन का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया जिसमें ऐनम के द्वारा घर के सदस्यों को जागरूक करने की जानकारी दी गई तथा गिफ्ट देखकर सम्मानित किया गया इस मौके पर ऐनम सीमा वर्मा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश संगिनी मुनीता आशा गीतिका मिश्रा लज्जावती मुन्नी देवी आंगनवाड़ी शैल कुमारी आंगनवाड़ी सुशीला देवी कार्यक्रम में मौजूद रही