आकांक्षी जिला चंदौली में डाक विभाग की योजनाओं का होगा व्यापक प्रसार: कर्नल विनोद।

रोहित सेठ

भारतीय डाक विभाग द्वारा चयनित आकांक्षी जिलों में से एक चंदौली जिले में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने डाक सेवाओं के जनमानस तक संवर्धन हेतु दौरा किया| इस दौरान उन्होंने श्री सुरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, चंदौली के साथ जिले में डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं द्वारा आर्थिक सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन के प्रति लोगों में जागरूकता फ़ैलाने पर चर्चा की| 
श्री सुरेन्द्र ने डाक विभाग की विभिन्न सेवाओं के प्रचार पर बल दिया और प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर जनता को जागरूक करने का सुझाव दिया| इस सन्दर्भ में उन्होंने बैनर, ब्रोशर तथा अन्य प्रचार सामग्री की उपलब्धता को जरूरी बताया| कर्नल विनोद ने उनकी सलाह के अनुरूप प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी को निर्देश दिया और साथ ही चंदौली के सभी डाकघरों के बाहर पर्याप्त प्रचार सुनिश्चित करने के लिए भी आदेश दिया|
कर्नल विनोद ने चंदौली में सप्ताह में कम से कम एक डाक चौपाल आयोजित करने के लिए प्रवर अधीक्षक डाकघर को कहा तथा विभिन्न स्थानों पर बचत खाता/ आईपीपीबी खाता खोलने एवं डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा हेतु कैम्प एवं मेला की शुरुआत करने का निर्देश भी दिया| श्री सुरेन्द्र ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों के माध्यम से भी डाक विभाग की योजनाओं का प्रसार करने का भी सुझाव दिया| 
पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि डाक विभाग द्वारा चंदौली जिले के सुदूर इलाकों में प्रत्येक व्यक्ति को डाक सेवा सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए बरबसपुर, चमेरबंध, देवदत्तपुर, देवरा, गोधवा, हथियानी, जरहर, केसर गाँव, लौआरिकला, मजिदाहा, नरवादपुर, नेगुरा, रैया, सुल्तानपुर, ताहिरपुर एवं तेजोपुर में एल.डब्यू.ई. प्रभावित जिले के अंतर्गत 16 नए शाखा डाकघर खोले गए थे|  जिनमें 20 पदों पर डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक नियुक्त किये गए हैं| अब तक इन शाखा डाकघरों में लोगों में आर्थिक जागरूकता की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने हेतु 1,486 बचत खाते एवं बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षा प्रदान हेतु 226 सुकन्या समृद्धि के खाते खोले जा चुके हैं| 
श्री राजीव कुमार, प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी पूर्वी मंडल ने बताया कि आकांक्षी जिला चंदौली में वर्तमान में बचत योजना के 62,790 खाते, आवर्ती जमा के 1,01,664 खाते, मासिक आय योजना के 4,274 खाते, सुकन्या समृद्धि योजना के 24,762 खाते एवं महिला सम्मान बचत पत्र के 1,132 खाते खोले जा चुके हैं| जिले में कुल 60 हज़ार से अधिक डीबीटी योजना के लाभार्थी हैं जो डाक विभाग के आईपीपीबी द्वारा घर बैठे डोरस्टेप बैंकिंग के तहत भुगतान प्राप्त कर रहे हैं| 
इस दौरान पोस्टमास्टर जनरल ने चंदौली उपडाकघर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर उपडाकघर व हथियानी शाखाडाकघर में भी विजिट किया एवं ग्राहकों से रूबरू होकर उन्हें डाक विभाग की योजनाएं जैसे बचत खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, आवर्ती जमा, पीपीएफ, महिला सम्मान बचत पत्र की जानकारी दी| इसी क्रम में चंदौली जिले में व्यवसायिक संगठनों के साथ डाक विभाग के बीएनपीएल सेवा एवं डाकघर निर्यात केंद्र से जुड़कर व्यवसाय वृद्धि के नए आयामों पर चर्चा की गयी|
इस अवसर पर एम. एम. हुसैन, सहायक निदेशक क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी एवं संजय कुमार अहिरवार, उपमंडलीय निरीक्षक चंदौली के अतिरिक्त डाक विभाग के अन्य डाककर्मी उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *