रिपोर्ट:गुरदीप सिंह

🔵कई दिनों से अभियुक्त कर रहे थे सुघर सिंह पत्रकार की रेकी, बातचीत में अभियुक्तों ने कबूला।

🔵पूर्व में भी दो बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी, अभियुक्तो के विरुद्ध चार्जसीट न्यायालय में प्रेषित।

🔵सुघर सिंह पत्रकार ने मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, एसएसपी इटावा को पत्र भेजकर की सुरक्षा दिए जाने की मांग।

सैफई ( इटावा) इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुघर सिंह को शुक्रवार /शनिवार की रात 11:48 बजे से 12:07 बजे तक एक नंबर से तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगातार गंदी-गंदी गाली गोली मारने, व बम से उड़ाने, बेटे को गोली मारने की धमकी दी गई। सुघर सिंह पत्रकार द्वारा इस संबंध में थाना सैफई पुलिस को शिकायत की गई थी थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।

सैफई के सुघर सिंह पत्रकार ने बताया कल रात्रि वह अपने घर पर मौजूद थे इस दौरान 11: 48 बजे 12:07 बजे तक मोबाइल नंबर 6266802365 से मेरे मोबाइल नंबर 9457262323 पर कॉल आई और कॉल करने वाले ने अनर्लग्न बातचीत करते हुए झूठे आरोप लगाते हुए गंदी गंदी गाली व जान से मारने की धमकी दी और बोला मैं काफी दिनों से तेरी रेकी कर रहा हूं लेकिन तू हर बार बच जाता है तुझे मारने का कई बार हमने प्रोग्राम बनाया लेकिन सफलता नहीं मिली। 2025 तक तुझे गोली मार दूंगा और तेरे लड़के की भी हत्या कर दूंगा तुझे ऐसी चोट दूंगा जो तू जिंदगी भर याद रखेगा इसके अलावा आरोपी ने बम से उड़ाने की भी सुघर सिंह पत्रकार को धमकी दी उक्त घटना के बाद सुघर सिंह पत्रकार द्वारा डीजीपी कंट्रोल रूम, डायल 112, एसएसपी इटावा, थाना सैफई पुलिस को सूचना दी। रात्रि में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर धमकी देने बाले को फोन किया लेकिन फोन नही उठा। शनिवार को सुघर सिंह पत्रकार के द्वारा थाना सैफई में दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुकदमे की जांच पीजीआई चौकी इंचार्ज मोहन वीर द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed